गोरखपुर में कांग्रेसियों ने किया अनोखा प्रदर्शन, प्याज-लहसुन को दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता अनवर हुसैन ने कहा है कि मोदी सरकार ने कहा था कि पेट्रोल- डीजल, रसोई गैस के बाद अब प्याज और लहसुन के दाम आसमान छू रहे हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि गोरखपुर में प्याज 120 रुपये प्रति किलो और लहसुन 250 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.



गोरखपुर. सब्जियों के बढ़े हुए दामों ने जनता को बेहाल कर रखा है. सब्जियों में जायका लाने वाले प्याज के रेट (Onion Price) एक बार फिर से आसमान छू रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को सीएम सिटी गोरखपुर (Gorakhpur) में प्याज की कीमत 100 रुपये के ऊपर पहुंच चुकी है. इसी क्रम में गुरुवार को जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव अनवर हुसैन के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्याज और लहसुन को श्रद्धांजलि दी.