गोरखपुर, मोरारी बापू की रामकथा के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लेने और परंपरागत नवरात्र पूजन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को गोरखपुर आ रहे हैं। मंदिर प्रबंधन के मुताबिक योगी बुधवार की सुबह तक गोरखपुर में रहेंगे। इस दौरान नवरात्र की सप्तमी, अष्टमी और नवमी का पूजन करने के बाद दशहरा के दिन परंपरागत विजय जुलूस की बतौर गोरक्षपीठाधीश्वर अगुवाई करेंगे।